बिजली बिल रीडर स्मार्ट मीटर लगने से हुए बेरोजगार

बिजली बिल रीडर स्मार्ट मीटर लगने से हुए बेरोजगार

By RAJKISHOR K | August 1, 2025 6:56 PM
feature

– समायोजन की मांग को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में किया प्रदर्शन कटिहार बिजली मीटर रीडिंग का कार्य कर रहे कर्मियों ने बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के बैनर तले मीटर रीडिंग करने वाले कर्मियों ने शहर के राजेंद्र स्टेडियम में एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की. मीटर रीडरों ने कहा कि सरकार की स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना के कारण हम सभी बेरोजगार हो गये हैं. हम सभी लोगों का रोजगार पूरी तरह से छिन गया है. सभी ने कहा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात करती है और दूसरी तरफ रोजगार में लगे लोगों को बेरोजगारी के आग में झोंक रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे संघ के जिला अध्यक्ष अख्तर अंसारी ने कहा कि पूरे बिहार में मीटर रीडिंग को लेकर 19500 कर्मी लगे हुए थे. स्मार्ट प्रिपेड मीटर ने सभी का रोजगार छीन लिया है. बिहार में स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं. लेकिन अभी भी कुछ जगह पर स्मार्ट मीटर नहीं लगी है. लेकिन सभी जगह स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है. जिले में लगभग 320 से ऊपर हम सभी मीटर रीडिंग करने वाले कर्मी कार्य कर रहे थे. रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी योजना 2013 के तहत वर्ष 2013 से अब तक घर-घर जाकर मीटर रीडिंग, बिलिंग राजस्व वसूली के कार्य करते आ रहे हैं. कर्मियों ने कहा कि अपनी पीड़ा को लेकर जिला प्रशासन मंत्री सरकार तक अपनी बातें रखी है. लेकिन हमारे लिए कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. कहा कि सरकार के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना का हम स्वागत करते हैं. यह योजना लाने से हमारे समक्ष बेरोजगारी व भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. हमारे पास अब कोई काम ही नहीं बचा. कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे है कि हम सभी को रोजगार देते हुए विद्युत विभाग में किसी कार्य में समायोजन किया जाय. ताकि हम सभी बेरोजगार न हो. मौके पर रीडर कर्मियों ने कहा कि यदि सरकार हमारे समाजोजन को लेकर कोई कदम नहीं उठाती है तो ऐसे में हम सभी उग्र प्रदर्शन करेंगे. कर्मियों ने कहा कि अगर आगामी पांच अगस्त तक हमारी समस्याओं का समाधान हमारे कार्य को लेकर समायोजन करने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो राज्य संघ के आवाहन पर हम सभी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. जिसकी पूरी जवाब देगी सरकार की होगी. उपाध्यक्ष सूरज राय, पंकज कुमार, उपसचिव मुनसर, अमन कुमार, संजय कुमार साह, कोषाध्यक्ष अल्ताफ, फिरोज आलम, अशद आलम, राकेश कुमार लाल, राहुल कुमार, सोनू कुमार राय, विकास कुमार, अहमद हुसैन, रियाजउल आलम, हरिओम कुमार, रोबिन कुमार, अजहर आलम, सोहराब, बादल राय, नवेद आलम, प्रमोद शाह, सरफराज आलम, मुजीबुर रहमान, इश्तियाक आलम, इम्तियाज आलम, नमन अख्तर आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version