
लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
कटिहार. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता के साथ मुख्यमंत्री के घोषित कटिहार शहर के दो भागों को जोड़ने के प्रस्तावित एलिवेटेड रोड ओवर ब्रिज के एलाइनमेंट का स्थल निरीक्षण किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने इस प्रस्तावित आरओबी से बघवाबाड़ी एवं उस क्षेत्र के इर्द-गिर्द के आबादी एवं मुहल्ले को जोड़ने का निर्देश दिया था. इस आलोक में कार्यपालक अभियंता ने एक संशोधित एलाइनमेंट का जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) तैयार कर पुल निर्माण निगम को भेजा है. इससे बघवाबड़ी ग्रीन शॉप पारा एवं इस क्षेत्र के आबादी को आरओबी के द्वारा आवागमन में काफी सुविधा हो जायेगी. यह एलिवेटेड आरओबी कटिहार शहर की जीवन रेखा बन जायेगी. क्योंकि अभी एकमात्र शहर के दोनों भागों को पूर्व निर्मित आरओबी जोड़ता है. जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. लेकिन इस एलिवेटेड आरओबी के निर्माण से शहर के दोनों भागों को एक वैकल्पिक सड़क मिल जायेगी. इस आरओबी में सर्विस रोड का भी प्रावधान किया गया है. इस नई एलिवेटेड आरओबी की लंबाई 1460 मीटर तथा चौड़ाई 7 मीटर होगी. इसका निर्माण लगभग 130 करोड़ रुपए की लागत से कराया जायेगा. ज्ञात हो कि इस आरओबी के निर्माण में बहुत बड़ा भूभाग रेल का पड़ता है. अभियंताओं ने इस संबंध में रेल के अधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ विस्तृत विमर्श किया है. निरीक्षण क्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री के साथ भाजपा नेता वीरेंद्र यादव, अमित गुप्ता, मनोज सरकार के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है