
– कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय स्तर पर उद्योग संस्थान मिलन कार्यक्रम का आयोजन, उद्योगों के प्रतिनिधियों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच हुआ संवाद कटिहार कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रमंडलीय स्तर पर उद्योग संस्थान मिलन कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा, विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक संतोष कुमार राय, डॉ अजय कुमार, केईसी की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने दीप जलाकर किया. मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बल्कि उद्योगों को भी योग्य और कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हो पायेगा. विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक संतोष कुमार राय और डॉ अजय कुमार ने भी अपने विचार साझा किये. इस आयोजन के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की. डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस आयोजन की सराहना की. कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों और उद्योग की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करने और छात्रों को उद्योगकी आवश्यकतानुसार तैयार करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य मौजूद थे. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान जगत की आवश्यकताओं और शैक्षणिक संस्थानों की क्षमताओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. कार्यक्रम में कटिहार, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज के महाप्रबंधकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. अपने अनुभवों को साझा किया. इस दौरान लगभग दस परियोजना प्रस्तुतियां और मॉडल प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयी. उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र में नवनीतम प्रौद्योगिकियों और विचारों को प्रदर्शित किया गया. उद्योग संस्थान मिलन कार्यक्रम के महत्वों से कराया अवगत —————————————————————— उद्याेग अक्सर शैक्षणिक संस्थानों के साथ मिलकर नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं. इससे न केवल नये उत्पादों और सेवाओं का विकास होता है, बल्कि उद्योगों को प्रतिस्पधा लाभ भी मिलता है. उद्योग सस्थान मिलन के दौरान उद्योग अक्सर छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करता है., इससे छात्रों को व्यवाहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलता है. उद्योगों को योग्य उम्मीदवारों की पहचान करने में मदद मिलता है. इस मिलन से उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा मिलता है. उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों में पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अद्यतन करने में मदद मिलती है. जिससे छात्रों का कौशल विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है