बलिया बेलौन सालमारी बाजार की मुख्य सड़क, इंदिरा चौक, छठ घाट, कॉलेज चौक, सोमवारी हाट, बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के सामने की सड़क अतिक्रमित किये जाने से सालमारी बाजार में प्रत्येक दिन जाम की समस्या लगी रहती है. रविवार को घंटों जाम लगने से लोग परेशान रहे. सालमारी कॉलेज मोड़ से मुख्य बाजार इंदिरा चौक सोमवारी हाट तक सड़क के दोनों साइड में अवैध तरीके से सब्जी, फल व विभिन्न प्रकार की दुकानें सजाये जा रहे हैं. इससे न केवल सड़क की चौड़ाई कम हो रही है. बल्कि यातायात भी प्रभावित हो रहा है. प्रत्येक दिन जाम की समस्या से आम लोग परेशान है. लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है. अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. कुछ दुकानदारों ने नदी के धार पर भी अतिक्रमण कर रखा है. वे अपने दुकानों के पीछे रूम बनाकर नदी के धार को भी कब्जा कर रहे हैं. आश्चर्य की बात है कि प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को लेकर मौन हैं. प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. सालमारी में अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ठोस कार्रवाई करनी होगी. अवैध दुकानों को हटाना होगा और सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराना होगा. इसके अलावा, नदी के धार पर अतिक्रमण को भी रोकना होगा. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबूल हक ने कहा की प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने का केवल कागजी खानापूर्ति करता है. प्रशासन को आमलोगों की परेशानी से कुछ मतलब नहीं है. उन्होंने जिला पदाधिकारी से अतिक्रमण हटाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें