आबादपुर बारसोई प्रखंड के नलसर पंचायत स्थित चायटोला-रघुनाथपुर ग्राम में सोमवार की दोपहर तेज गर्जना के बीच अचानक वज्रपात की घटना घटित हो जाने से खेत में काम कर रहे स्थानीय किसान सबरातू 58 वर्ष की मौत हो गयी. परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के जले हुए शरीर को देख कर दहाड़े मार मार कर रोने लगे. इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक उस दौरान खेत में किसानी कार्य कर रहे थे. तभी आकाशीय बिजली मृतक पर आ गिरी. आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मृतक बुरी तरह से झुलस गया. वह अचेत होकर घटना स्थल पर ही गिर गया. मौक पर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था. परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी हैं. मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जदयू नेता रौशन अग्रवाल, जिप सदस्य गुलजार आलम, पंचायत सरपंच अलीमुद्दीन ने प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें