मटर के साथ मक्का की खेती कर कोढ़ा के किसान हो रहे खुशहाल

मटर के साथ मक्का की खेती कर कोढ़ा के किसान हो रहे खुशहाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:10 PM
an image

– अनुमंडल कृषि पदाधिकारी खेती का जायजा लेने पहुंचे कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर, बावनगंज एवं संदलपुर पंचायत के किसान मटर एवं मक्का की अन्तवर्ती खेती कर रहे है. मटर एवं मक्का की मिश्रित खेती का जायजा लेने बुधवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार बावनगंज पहुंचे. उन्होंने यहां के कई किसानों के मटर एवं मक्का की अन्तवर्ती खेती कर रहे किसान अरविन्द कुमार सिंह से जानकारी ली. इस खेती में क्या लागत लगता है और क्या मुनाफा हो रहा है की जानकारी प्राप्त की. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कोढ़ा प्रखंड के रामपुर, बवानगंज एवं संदलपुर पंचायत के किसानों द्वारा मटर एवं मक्का की अन्तवर्ती खेती की जा रही है. जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. किसानों के मटर की खेती से अच्छी आय प्राप्त हो रही है. किसानों ने बताया की मटर से प्राप्त आय से मटर एवं मक्के की खेती की लागत निकल आती है. मटर से आय में बचत के साथ-साथ मक्का की आमदनी शुद्ध आय के रूप में बचत होता है.। मक्का एवं मटर अन्तवर्ती फसल किसानों को समृद्ध बना रही है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत किसानों के द्वारा लगभग 150 एकड़ में मक्का मटर अन्तवर्ती खेती की गयी है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग सचिव के आदेश के आलोक में कृषि विभाग इस वर्ष में मटर मक्का अन्तवर्ती खेती के लिए 50% अनुदान पर बीज किसानों को उपलब्ध कराया था. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, किसान सलाहकार समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version