मरंगी पंचायत में फाइलेरिया क्लीनिक का किया उद्घाटन

मरंगी पंचायत में फाइलेरिया क्लीनिक का किया उद्घाटन

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:34 PM
feature

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत में फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को नियमित स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराते हुए फाइलेरिया ग्रसित अंगों की विशेष देखभाल करने के लिए फाइलेरिया क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने उपस्थित फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए मोरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन (एमएमडीपी) किट का वितरण किया. एमएमडीपी किट्स के वितरण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मरीजों को फाइलेरिया ग्रसित अंगों की देखभाल करने व आवश्यक दवाइयों का नियमित उपयोग करने की जानकारी दी. इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा मरीजों को अपने घर व आसपास के लोगों को भी फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए ध्यान रखने योग्य बातों की आवश्यक जानकारी दी. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने उपस्थित मरीजों को एमएमडीपी उपयोग के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया. मरंगी पंचायत के मुखिया के साथ जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह, भीबीडीसीओ, डीपीएम डॉ किसलय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनसाही बीएचएम अनवर आलम, बीसीएम कल्पना कुमारी, सीएचओ नरेंद्र कुमार, मरंगी हेल्थ सब सेंटर के स्वास्थ्य अधिकारी, पिरामल फाउंडेशन स्वास्थ्य के एसपीएम अमित शर्मा, पिरामल जिला प्रोग्राम लीड मनीष कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, पिरामल स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, नीरज कुमार, बरखा पॉल सहित क्षेत्र के अन्य पंचायत प्रतिनिधि, आशा कर्मी, आंगनवाडी सेविकाएं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version