जिले के सात विस क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, तैयारी में निर्वाचन कार्यलय

जिले के सात विस क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, तैयारी में निर्वाचन कार्यलय

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:02 PM
an image

प्रतिनिधि, कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 29 अक्तूबर से चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम अब अंतिम चरण में है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, नाम की त्रुटि में सुधार करने, पता में बदलाव से संबंधित आवेदन पत्रों का निष्पादन पूरा कर लिया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में दावा-आपत्ति को दूर करने के बाद पहली जनवरी तक सभी पैरा मीटर की जांच की जायेगी. इसके बाद छह जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पहली जनवरी 2025 के अहर्ता को आधार मानकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया था. इसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच की गयी. इस क्रम में मतदाताओं से संबंधित पूरी जानकारी ली गयी बीएलओ की ओर से इस दौरान बूथों का भी सत्यापन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version