गंगा नदी के रौद्र रूप से बकिया दियारा में बाढ़ व कटाव तेज

गंगा नदी के रौद्र रूप से बकिया दियारा में बाढ़ व कटाव तेज

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 7:10 PM
an image

– गंगा पार बकिया सुखाय पंचायत के लोग प्रत्येक वर्ष झेलते है बाढ़ की त्रासदी बरारी प्रखंड के काढागोला गंगा की जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी गंगा का रौद्र रूप देख बकिया सुखाय दियारा एवं गंगा किनारे बसे गांवों एवं पंचायतों के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बकिया दियारा में इन दिनों गंगा के रौद्र रूप से कटाव का दायरा बढ़ने लगा है. बकिया दियारा के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलते है.. एक तो बीस हजार की आबादी का पंचायत गंगा पार रहने के कारण कटिहार जिला एवं प्रखंड मुख्यालय से कटा रहता है. बाढ़ के समय पंचायत के लोगों को कोई देखने वाला नहीं होता. ऐसी परिस्थिति में बकिया दियारा के लोगों की परेशानी को भगवान भरोसे होती है. गंगा का पानी बढ़ने से पंचायतों के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीण परेशान हैं. गंगा के कटाव के कारण किसानों की जमीन कटकर गंगा में समा रही है. किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है कि परिवार का भरण पोषण करने का एकमात्र जमीन जिसपर फसल लगाकर सालभर की चिंता दूर होती है. उसे गंगा कटाव में लील रही है. किसान बताते है कि पिछली बाढ़ में भी सैकड़ों एकड़ जमीन कटकर गंगा में समा गया. पंचायत के उपमुखिया शेख हिदायद, किसान आदि बताते है कि गंगा का रौद्र रूप से भय लगने लगा है. कैसे सुरक्षित रहेगा. गंगा कटाव एवं बाढ़ से दियारा में निवासी करने वाले लोग सुरक्षित नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version