
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की हुई बैठक
फलका. प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह ने की. बैठक में पशुपालन, फ्लड विभाग, कई और अन्य विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. जिस पर बैठक में प्रस्ताव लेकर कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को पत्र लिखने की बात हुई. थामस बांध की मरम्मति, खड़खड़िया घाट पर कटाव का रोकथाम व थामस बांध का अविलंब मरम्मति कराने की मांग की. इस दौरान निसुंदरा पुल से दक्षिण इमलख बहियार के समीप क्षतिग्रस्त बांध का मरम्मति कराने की मांग की. बैठक में अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार ने कहा कि संभावित बाढ़ को लेकर क्षेत्र के 13 पंचायतों के निचले गांव, टोले को चिन्हित करने व ऊंचे शरण स्थल का चयनित करने के लिए कहा गया. गहरे व जलजमाव वाले क्षेत्र में नाव के परिचालन का मार्ग नाविकों का नाम एवं नाव का परवाना देने की बात कही गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जरूरत की दवाई जैसे डायरिया, सांप काटने पर पड़ने वाली सूई सहित अन्य दवाई पर्याप्त मात्रा में रखने की बात कही. बैठक में बीडीओ सन्नी सौरभ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अश्विनी कुमार, थाना से एसआई कुंदन कुमार पटेल,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बलराम साह, मनोज मंडल,एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा,अनुज मंडल, राजद के अध्यक्ष अनीसुर्रहमान, जदयू के विवेकानंद पटेल, सांसद प्रतिनिधि तफसील अनवर, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन मौजूद थे.सर्प दंश पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें
संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर हुई बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार ने बाढ़ के समय सर्प दंश का केस बढ़ जाता है. अस्पताल में सुई उपलब्ध है मगर सांप काटने के बाद रोगी के परिजन झाड़ फूंक कराने में रह जाते हैं. अस्पताल में विलंब से आते हैं, तब तक बहुत देर हो जाती है. सांप काटने के बाद तुरंत रोगी को अस्पताल लाया जाये, ताकि समय पर उपचार कर सके. सीओ ने बताया कि बाढ़ को लेकर ऊंचे स्थल चिन्हित किया गया है. हेलीपैड का भी चयन किया गया है. नाव की आवश्यकता है नाव उपलब्ध कराने के लिए जिला को लिखेंगे. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध अस्पष्टीकरन निकालने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में पीरमोकाम मुखिया विनोद मिर्धा, राजू नायक, हृदय नारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, संजय पटेल, रविन्द्र सिन्हा, इमरान, बिजली विभाग के जेई चंदन कुमार, मनरेगा जेई, समिति सदस्य सतीश मंडल, लखनदेव ठाकुर, मनोज मंडल, पिंटू यादव, सरपंच चंदन मंडल, कांग्रेस नेता साजिद, भाजपा के राहुल झा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है