मच्छरों के प्रकोप को कम करने करायी जा रही फॉगिंग

मच्छरों के प्रकोप को कम करने करायी जा रही फॉगिंग

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:43 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर प्रशासन सतर्क हो गया है. डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर नगर पंचायत की ओर से लगातार तीन दिनों से फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य बारिश के मौसम में मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाना और लोगों को राहत पहुंचाना है. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा प्रत्येक वार्ड में फॉगिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है. सुबह-शाम दोनों समय फॉगिंग की जा रही है. जिससे कि अधिकतम प्रभाव मिल सके. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र को चरणबद्ध तरीके से कवर किया जा रहा है. यह अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. कुछ वार्डों से अब भी फॉगिंग नहीं पहुंचने की शिकायतें भी सामने आई हैं. इस पर नगर प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सभी वार्डों में फॉगिंग सुनिश्चित की जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आस-पास पानी जमा न होने दें. टायर, कूलर, गमलों आदि की नियमित सफाई करें. ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version