कोढ़ा बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने शनिवार को कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री पोषण योजना एमडीएम के अंतर्गत संचालित किचन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. अध्यक्ष ने किचन की साफ-सफाई, खाद्यान्न की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति, भोजन पकाने की प्रक्रिया एवं वितरण प्रणाली की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने योजनागत दस्तावेजों की जांच करते हुए रसोई घर में उपलब्ध सामग्री की सूची का मिलान किया. मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से योजनाओं के संचालन की जानकारी ली. निरीक्षण के उपरांत आयोग अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक और समय पर भोजन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नगर पंचायत कोढ़ा के मुख्य पार्षद भी उपस्थित रहे. आयोग अध्यक्ष के साथ पूरे निरीक्षण में सहयोग प्रदान किया. अध्यक्ष प्रह्लाद सरकार ने मुख्य पार्षद समेत संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि योजनाओं का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें