42 लाख से बनने वाले सड़क व नाला निर्माण किया शिलान्यास

42 लाख से बनने वाले सड़क व नाला निर्माण किया शिलान्यास

By RAJKISHOR K | July 10, 2025 7:51 PM
an image

बरारी नगर पंचायत के पंचायत भवन अवध चौक की सड़क शिलान्यास कार्यक्रम वार्ड पार्षद रिंकी देवी की अध्यक्षता व उपमुख्य पार्षद अमन कुमार के संयोजन में विधायक विजय सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया. विधायक ने कहा कि नगर पंचायत की जर्जर सड़क बिहार शहरी आधारभूत सरंचन विकास निगम लि द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड पांच में मोतीचन्द्र पासवान पंचायत भवन बरारी से अवध नगर चौक तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि 41,67, 080 से गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का संवेदक प्रिंस इन्टरप्राईजेज करेंगे. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि पेंशन में बढ़ोत्तरी कर 11 सौ कर दिया है. विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल विछाया गया है. गरीबों को जमीन के साथ आवास दिया जा रहा है. मौके पर जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, मिथलेश सिंह, मुखिया किरण देवी, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी, एनएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, मुन्ना सिंह, संजय सिंह, राजेंद्र सिंह, बीर्जु तिवारी, जितेंद्र सिंह, पप्पू चौरसिया, हरिबोल, अनिल रजक, विरेन्द्र सिंह बोबी, त्रिपुरारी कुंवर, छोटू अंसारी, गुड्डु चौधरी, छोटू भारती, वार्ड पार्षद रामनाथ चौधरी, दीपक कुमार सहित नगर पंचायत वार्ड पांच के लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version