हसनगंज रौतारा थाना क्षेत्र के मदन चौक व रुपसपुर मुशहरी टोला में पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों शराबियों को बुधवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि अखिलेश उरांव पिता कार्तिक उरांव, बीरपुर लोखडा़ व टींकू राम पिता श्यामलाल उरांव, खखरैली दोनों थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया को मदन चौक रौतारा में शराब के नशे में धुत हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमित कुमार महतो पिता रघुनंदन महतो, रुपसपुर व छोटू ऋषि पिता लक्ष्मण ऋषि, खुदना दोनों थाना रौतारा को रुपसपुर मुशहरी टोला में शराब पीकर हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर चारों शराबियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें