अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर पंचायत के वार्ड 10 गदाई दियारा के लड्डू चौधरी का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंगा नदी के उपाधारा में शुक्रवार को डूबकर लापता हो गया है. वार्ड सदस्य सजमिया देवी के पति हीरालाल चौधरी ने बताया कि गदाई दियारा में शुक्रवार को गांव की महिलाएं गंगा नदी के उपधारा के किनारे बूढी मां की पूजा करने गयी थी. लड्डू चौधरी का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंगा नदी की उपाधारा में डूब गया है. स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से खोजबीन की जा रही है. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दिया गया है. सीओ स्नेहा कुमारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि गदाई दियारा में बच्चे की डूबने की सूचना मिली है. एसडीआरएफ केटीएम को सूचना दी गई है. शनिवार को एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर खोजबिन करेंगे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों को किसी अनहोनी का भय सता रहा है. समाचार लिखे जाने तक नदी में डूब कर लापता बालक का कुछ पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें