वर्ल्ड स्किन हेल्थ डे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर

वर्ल्ड स्किन हेल्थ डे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर

By RAJKISHOR K | July 13, 2025 7:45 PM
feature

कटिहार हेल्दी स्किन, हेल्दी बॉडी, हेल्दी नेशन की अवधारणा के साथ रविवार को वर्ल्ड स्किन हेल्थ डे अवसर पर चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार ने नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में डॉ दिनेश कुमार, डॉ पीसी दास एवं डॉ पीयूष कुमार ने स्वास्थ्य जांच किया. यह आयोजन इंडियन डर्मेटोलॉजिस्ट 2025 के तत्वावधान में किया गया. चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि कटिहार में ह्यूमिडिटी की अधिकता के कारण चर्म रोगियों की संख्या ज्यादा है. उमस भरी गर्मी की अधिकता से भी चर्म रोग ज्यादा है. उन्होंने चर्म रोग से बचाव के लिए सूती वस्त्र परिधान की अनिवार्यता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हल्का कपड़ा पहनना, साफ-सुथरा रहना, गंदा पानी से बचाव आदि से चर्म रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने स्कीन रोगियों से बचने के लए जागरूकता पर बल दिया. इस कैंप में फंगस दिनाई, खुजली रोगियों की संख्या अधिक रही. इसके अलावा एग्जिमा, सफेद दाग, छाईं, सिरोसिस, एलर्जी रोगियों भी जांच की गयी और मुफ्त में दवा भी दी गयी. इस अवसर राणा, शादाब, राजीव कुमार, मुजाहिद ने उपस्थित रोगियों को निशुल्क दवा में सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version