
– महानंदा किनारे शमशान घाट पर तीनों युवकों के शव को दफनाया गया – मृत युवकों के घर पहुंचे पूर्व सांसद, शोकाकुल परिवार से मिलकर दी सांत्वना आबादपुर आबादपुर थाना क्षेत्र के सतुवाग्राम निवासी तीन चचेरे भाइयों की बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गुरुवार को एक साथ तीनों की अर्थी निकली तो पूरे गांव के लोगों की आखें नम हो गई. युवकों को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की तादाद में लों की भीड़ जमा हो गई.इस बीच तीनों युवकों के परिजनों का चित्कार से पूरा महौल गमगीन हो गया. लोगों के आंख में आंसू टक रहे थे. तीनों चचेरे भाइयों की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. जिसके कारण शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. गरुवार को महानंदा नदी किनारे शमशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सैकड़ों लोगों की भीड़ थी. गौरतलब हो कि बुधवार कि दोपहर बारसोई प्रखंड के लगुवा दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी तीन युवकों की बाइक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों ही मृत युवक रामलाल घोष, गोपाल घोष तथा रंजीत घोष आपस में चचेरे भाई थे. वे तीनों एक ही बाइक पर सावर होकर घर से झिकड़ा मेला को रवाना हुए थे. घटना के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी. जिसके चलते तीनों ही युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. गुरुवार को तीनों ही मृत युवकों के घर पर पहुंच कर व उनके परिवार वालों से मिलकर पूर्व सांसद ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देने के साथ उनका ढांढस बंधाया. मौके पर पूर्व सांसद ने मृत युवकों के माता-पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं. पूर्व सांसद ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की. बताते चलें कि गुरुवार को सतुवा ग्राम में एक साथ तीन अर्थियां शमशान के लिए निकलीं. इस दौरान पुरा गांव मानों जैसे आंसुओं के शैलाब में डूब गया. तीनों ही मृत युवाओं के परिवार वालों की चितकारों से माहौल पुरी तरह से गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है