कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि फिर से शुरू हो गयी है. जिले के गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर पिछले 12 घंटे के दौरान आठ से 12 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि महानंदा नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. प्रमुख नदियों के जल स्तर बढ़ने की वजह से बरंडी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से 65 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तथा लाल निशान से 26 सेंटीमीटर नीचे है. जबकि कोसी नदी जा जलस्तर चेतावनी स्तर से 40 सेंटीमीटर ऊपर है तथा खतरे के निशान से मात्र 10 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से 88 सेंटीमीटर ऊपर व लाल निशान से 03 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. इन नदियों के जलस्तर भी खतरे का निशान छूने को आतुर है. नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ का पानी भी निचले इलाके में फैलने लगी है. यह भी कहा जा रहा है कि नदियों के जलस्तर में जिस तरह वृद्धि हो रही है. इससे बाढ़ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जल स्तर में वृद्धि होने से लोगों के बीच बाढ़ एवं कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से कमोवेश हर साल यह जिला बाढ़ की त्रासदी जलती रही है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने बाढ़ पूर्व तैयारी करने का आदेश जिला पदाधिकारी को दिया था. जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी किये जाने का दावा किया है. कोसी, बरंडी, गंगा व कारी कोसी में उफान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से शनिवार की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की सुबह 27.30 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 27.41 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 29.74 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद शनिवार की शाम बढ़कर 29.84 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की सुबह 29.82 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.90 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में 30.27 मीटर दर्ज किया गया. शनिवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.34 मीटर हो गया है. कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर जलस्तर सुबह में 27.10 मीटर था. शनिवार की शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.20 मीटर हो गया है. महानंदा के जलस्तर में जारी है गिरावट बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक महानंदा नदी झौआ में शनिवार की सुबह जलस्तर 28.16 मीटर था, जो शाम में घटकर 28.10 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.08 मीटर था, जो घटकर 28.02 मीटर हो गया. कुर्सेल में शनिवार की सुबह 28.35 मीटर था, जो शाम घटकर 28.29 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर घट रहा है. शनिवार की सुबह में दुर्गापुर का जलस्तर 25.84 मीटर था, जो 12 घंटे बाद घटकर 25.80 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.10 मीटर था, जो शनिवार की शाम जलस्तर बढ़कर 26.17 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में भी घट रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 26.86 मीटर था. शनिवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 26.80 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 26.20 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में घटकर 26.14 मीटर हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें