गोरगामा में पखवारे से कचरा का नहीं हुआ उठाव

गोरगामा में पखवारे से कचरा का नहीं हुआ उठाव

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 7:06 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गोरगामा वार्ड संख्या 8 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. पिछले 15 दिनों से सार्वजनिक डस्टबिन में कचरा यूं ही पड़ा हुआ है. आसपास के इलाकों में बदबू फैल रही है. संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा सफाई को लेकर किये गये वादे केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं. डस्टबिन से कचरा उठाने की व्यवस्था बिल्कुल ठप है. मच्छर, मक्खी और आवारा जानवरों की भरमार हो गयी है. वार्डवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों को मजबूरी में गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ने लगा है. नीरज कुमार ने कहा, नगर पंचायत सिर्फ चुनाव के समय दिखती है. सफाईकर्मी कभी नजर नहीं आते. अब तो गली-मोहल्ले में चलना भी मुश्किल हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version