राधिकापुर में जीसीटी मालवाहक परिवहन के लिए चालू

राधिकापुर में जीसीटी मालवाहक परिवहन के लिए चालू

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:06 PM
feature

गडुबी प्रोजेक्ट मिलिट्री साइडिंग (बीपीएमएस) को 4 जून से वीपी रेक में आवक पार्सल परिवहन के के लिए चालू किया गया है कटिहार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जून माह में ग्राहकों की सेवा में बढ़ोतरी व रेलवे के माल राजस्व में वृद्धि के लिए कई सक्रिय उपाय किये हैं. इन पहलों का उद्देश्य माल ढुलाई लॉजिस्टिक को मजबूत, कार्गो आवाजाही को सुव्यवस्थित और क्षेत्रीय कृषि, औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं को सहयोग करना है. इस पहल के तहत, कटिहार मंडल के अंतर्गत बेंगडुबी प्रोजेक्ट मिलिट्री साइडिंग (बीपीएमएस) को 4 जून से वीपी रेकों में आवक पार्सल परिवहन के संचालन के लिए चालू किया. यह रणनीतिक कदम क्षेत्र में बढ़ती लॉजिस्टिक मांगों को पूरा करने में मदद करेगा. माल ढुलाई के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करते हुए, कटिहार मंडल के अंतर्गत बालुरघाट स्टेशन द्वारा संचालित बालुरघाट के गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) को 10 जून से आवक खाद्यान्न परिवहन के संचालन के लिए चालू किया गया है. कृषि आधारित वस्तुओं की हैंडलिगं में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है. बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) पहल के तहत, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जून माह के दौरान पर्याप्त माल ढुलाई हासिल की. विभिन्न स्थानों से लामडिंग मंडल के अधीन कुल 1,332 वैगन स्टोन चिप्स बुक किए गए थे. इस व्यापक कार्य से माल ढुलाई राजस्व में अच्छी खासी रकम प्राप्त हुई. इसके अतिरिक्त, अलीपुरद्वार मंडल के अधीन फालाकाटा और तुफानगंज स्टेशनों से मक्का के दो रेक (84 वैगन) लोड कर बानापुरा और मुजफ्फरनगर स्टेशनों को भेजे गये. इसके अतिरिक्त, धूपगुड़ी स्टेशन से 0.5 रेक (105 वैगनों) आलू लोड कर जिरनीया स्टेशन भेजा गया. बीडीयू ढांचे के तहत ये लक्षित प्रयास नए परिवहन का उपयोग, टर्मिनल उपयोग को अनुकूल और ग्राहक-अनुकूल समाधान प्रदान करके माल ढुलाई व्यवसाय के विस्तार करने में एनएफआर की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपने माल ढुलाई सेवाओं और ग्राहक इंटरफेस को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, साथ ही इस क्षेत्र के लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान कर रहा है. कपिंजल किशोर शर्मा सीपीआरओ, एनएफ रेलवे

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version