
फलका प्रखंड क्षेत्र के गोपालपट्टी घाट गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में दर्जनों ग्रामीण कन्याओं व महिलाओं ने कलश में पवित्र जल भरकर गांव भ्रमण कर मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया. दोपहर दो बजे से 48 घंटे का अखंड सीता रामधुन का भी मंदिर स्थल पर आयोजन किया गया है. इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण समाजसेवी सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है