कटिहार पतंजलि परिवार की ओर से सामूहिक रूप से गायत्री शक्तिपीठ मिरचाईबाड़ी कटिहार में हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया. इस क्रम में जिला प्रभारी योगाचार्य दयाशंकर राय, नवरत्न सिंह एवं शशिप्रभा देवी द्वारा योग एवं गुरु पूर्णिमा पर प्रकाश डाला गया. सभी ने योग को हरद्वार तक पहुंचने का संकल्प लिया गया. जिससे हर व्यक्ति लंबी आयु एवं निरोगी जीवन को प्राप्त कर सके और अपने जीवन को धन्य बना सके. इस क्रम में गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी काशी प्रसाद गुप्ता ने मुख्य रुप से गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सामूहिक यज्ञ हवन एवं विविध संस्कार के बारे में विस्त्रित रूप से होने वाले लाभ के बारे में बताया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें