कन्या मध्य विद्यालय में 50 किशोरियों को दिया गया एचपीवी वैक्सीन

कन्या मध्य विद्यालय में 50 किशोरियों को दिया गया एचपीवी वैक्सीन

By RAJKISHOR K | July 14, 2025 7:28 PM
feature

मनिहारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचपीवी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. नगर के कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी में सोमवार को 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को वैक्सीन दिया गया. प्रथम चरण में कुल 50 किशोरियों को दिया गया. डॉ मनीष सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचपीवी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को ही टीका लगाना है. इस टीका से सर्वाईकल कैंसर समेत अन्य घातक बीमारी से बचाव होगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार चौरसिया, शिक्षिका अर्चना कुमारी, सुमिता कुमारी, शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, ज्योतिष कुमार, सुमन कुमार, विनय पासवान, बीएचएम उमर फारूक, बीसीएम प्रियतम कुमार, फर्माशिस्ट शशिकांत, युनिसेफ बीएमसी राजेश कुमार, एएनएम अपराजिता कुमारी, माला सिंह, निभा कुमारी, टोला सेवक प्रीति कुमारी, अलियारा खातून, आशा फेसिलेटर भारती झा, रेखा देवी, संजीदा बेगम, रैजून आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version