कोढ़ा सावन माह के प्रथम सोमवार को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु जल कलश, बेलपत्र, दूध, धतूरा, भस्म आदि लेकर शिवालय पहुंचे. कोढ़ा थाना परिसर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और कन्याओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली. श्रद्धालुओं ने अपनी गहरी आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया. पूरा इलाका हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा. महिलाओं और कन्याओं ने उपवास रखकर कन्या सोमवारी की परंपरा को निभाते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. कोढ़ा नगर पंचायत, जुराबगंज, चंदनीबाड़ी, पवई, बिशनपुर समेत कई जगहों के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. कई मंदिरों में शिव चालीसा, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया. सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजयमान होता रहा शिवालय कुरसेला सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की भीड़ बनी रही. हर हर महादेव के जयघोष घंटा ध्वनि से शिवालय गुंजायमान होता रहा. जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं में अधिक संख्या महिलाओं की रही. क्षेत्र के कोसी कॉलोनी, थाना परिसर, कुरसेला चौक, पुरानी हाट, बल्थी व महेशपुर, बसुहार मजदिया, डुमरिया, कटरिया, मधेली, तीनघरिया, खेरिया, कुरसेला बस्ती आदि स्थानों के शिव मंदिरों में जल चढ़ाने पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं के आस्था भक्ति की धूम बनी रही. सोमवारी पर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने त्रिमोहनी संगम उत्तरवाहिनी गंगा, खेरिया, करारी तीनटेंगा आदि स्थानों पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना किया. श्रद्धालुओं ने नाव से गंगा पार कर बाबा बटेश्वरनाथ को जलअर्पित किया. श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान कर पात्र में जल भर कर मीलों पदयात्रा कर विभिन्न जगहों के शिवालय में जलअर्पित कर देवाधिदेव महादेव से मनोवांक्षित कामनाओं का लिये पूजा अर्चना किया. गंगा तट से कांवर लेकर पदयात्रा करने वाले कांवरियों के बोलबम के जयघोष के गुंज से श्रद्वालु भाव से विभोर होते रहे.
संबंधित खबर
और खबरें