10 दिनों में हमारी मांगें नहीं हुई पूरी तो, होगा आंदोलन

10 दिनों में हमारी मांगें नहीं हुई पूरी तो, होगा आंदोलन

By RAJKISHOR K | July 24, 2025 6:51 PM
an image

बस स्टैंड संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर दिया धरना कटिहार उदामा रेखा स्थित निर्मित बस स्टैंड के परिसर में बस स्टैंड संघर्ष समिति के बैनर तले पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. समिति के संयोजक त्रिभुवन कुशवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन राज्य सरकार को 10 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया की अगर हमारी पांच सूत्री मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघर्ष समिति के द्वारा आगे आमरण अनशन किया जायेगा. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि हमारी मांगे है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी अब तक नए बस स्टैंड से बस का परिचालन नहीं हुआ है. बस स्टेण्ड से बस का परिचालन जल्द शुरू हो. बस स्टेंड परिसर में कचरा डम्पिंग बंद हो, बस स्टेंड का नामांकरण शहीद जगदेव बाबू के नाम पर हो, बस स्टेण्ड के परिसर में स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण हो, बस स्टेंड के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार का उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई किया जाय मांगे शामिल है. मौके पर डॉ गौतम कुमार, दीपनारायण पासवान, जितेंद्र पासवान, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, बीरेंद्र कुमार, उपेंद्र सुमन आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version