50 एकड़ से अधिक मत्स्यजीवि जलकरों पर अवैध कब्जा

50 एकड़ से अधिक मत्स्यजीवि जलकरों पर अवैध कब्जा

By RAJKISHOR K | July 13, 2025 7:13 PM
feature

कोढ़ा प्रखंड में मत्स्यजीवि जलकरों की कीमती सरकारी जमीन पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का खुलासा हुआ है. तीनपनिया जलकर नंबर दो खेरिया पंचायत, कमलदह फुलवरिया, पोखरिया मखदुमपुर, दमगढा रौतारा, इटपक्का पवई, कालीघाट चंदवा, कोढियारा मूसापुर, पलटनिया रौतारा, मडवा पोखर, कोयला पोखर पवई और पुंरदहा धर्मेंली जैसे दर्जनों जलकरों की जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है. कुल मिलाकर लगभग 50 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा है. जब इस संबंध में मत्स्यजीवी विभाग के मंत्री अखिलेश सिंह से पूछा गया तो कहा, वर्षों से यह जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है लेकिन इनसे हर साल राजस्व वसूला जा रहा है. वर्षों से प्रशासनिक उदासीनता के कारण इनके संरक्षण का कोई स्थायी उपाय नहीं किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version