
मनिहारी. मनिहारी प्रखंड व नगर के कई स्थान पर चैती दुर्गापूजा की गयी थी. सोमवार शाम को कई दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मनिहारी थाना के निकट शिव मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. दुर्गा प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. प्रतिमा विसर्जन के दौराण नगर क्षेत्र में माहौल भक्तिमय था. मौके पर नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, पंकज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, लालू सिन्हा, मनीष सिंह, ज्योतिर्मय आचार्च, बबलू पांडे, रंजीत मिश्रा, सूरज मिश्रा, नवीन झा, अंशु आचार्य, सुमन मिश्रा, प्रमोद सिंह, राजकपुर चौधरी, कुणाल केसरी, प्रदीप चौधरी, संजय सिंह, नीरज मिश्रा आदि मौजूद थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. अपर थानाध्यक्ष राजकुमार, अनि गौतम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है