राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज, बनेगी रणनीति

राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज, बनेगी रणनीति

By RAJKISHOR K | August 5, 2025 7:36 PM
an image

– बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य व बिहार प्रभारी के आगमन की तैयारी को लेकर बैठक कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान भी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कटिहार जिला कांग्रेस के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक,सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान शामिल होंगे और सभी को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के कटिहार आगमन और महत्वपूर्ण बैठक की सफलता को लेकर तमाम तैयारी पूरी कर ली गई हैं. जिलाध्यक्ष ने तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी से इस इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का अपील किया है. महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजुमन कौसर, मुश्ताक आजम, प्रहलाद कुमार गुप्ता, शहनवाज खान, पप्पू खान,अवधेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार पासवान, निखिल कुमार सिंह, सन्नी सिंह, अखिलेश पोद्दार सहित कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version