कटिहार जिला में सर्प दंश के मामले काफी बढ़े हैं. पिछले जून महीना का आंकड़ा लिया जाय तो जिला में सिर्फ सदर अस्पताल में 146 लोग सर्प दंश का शिकार होकर सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचे. सरकारी आंकड़े के अनुसार जून महीना में 146 सर्फ दंश मामले में एक की सर्प दंश से मौत हुई है. जबकि 145 लोग सर्प दंश का शिकार होकर सदर अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. यह आंकड़ा सिर्फ सदर अस्पताल का है. ऐसे में प्रत्येक दिन का आंकड़ा लिया जाए तो एक दिन में पांच लोगों को लगभग सांप ने काटा है. शनिवार के दिन भी कोढा थाना क्षेत्र के बड़गांव टापू के रहने वाले 28 वर्षीय अक्षय सहनी को सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद परिवार वालों ने उन्हें फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सांप इतना जहरीला था कि देखते ही देखते अक्षय सहनी की हालत एकदम से बिगड़ गयी. अस्पताल पहुंचते ही वह अपना शुद्ध बुद्ध भी खो बैठा. सांप का जहर शरीर में फैल गया था. हालांकि इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने उनका फौरन इलाज शुरू किया. उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. अक्षय के पिता राजकुमार साहनी ने बताया कि अक्षय को सांप घर पर ही डसा था. घर के दीवार में एक बिल जैसा छेद था. जिसे सांप निकालकर उनके पांव में डस लिया. सांप डसने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. हालांकि समय पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ सुशांत ने बताया कि सर्प दंश के मामले में बिना समय गंवाये हुए मरीज को फौरन अस्पताल में भारती कराये ऐसे मामले में लेट होने पर सांप का जहर शरीर में फैलने से केश काफी गंभीर हो जाता है. ऐसे में मरीज के जान पर भी बन आती है.
संबंधित खबर
और खबरें