युवा संवाद में तेजस्वी को सीएम बनाने का युवाओं ने लिया संकल्प

युवा संवाद में तेजस्वी को सीएम बनाने का युवाओं ने लिया संकल्प

By RAJKISHOR K | July 30, 2025 7:10 PM
feature

– युवा संवाद कार्यक्रम में हजारों युवक-युवतियों ने लिया भाग कटिहार शहर के टाउन हॉल में युवा राजद की ओर से बुधवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टाउन हॉल में युवाओं की मौजूदगी रही. मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ स्थानीय राजद नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. राजद युवा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जो अपने हक के लिए खड़ा नहीं होता वह हमेशा गुलाम रहता है. अपने हक के लिए सबको आवाज बुलंद करनी होगी. इस देश के संविधान को बचाना है तो सत्ता परिवर्तन जरूरी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2025 की हमारी लड़ाई शातिर, चतुर लोगों से है, यह वही लोग हैं जिनके इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है. ईडी, सीबीआई, सब उनके इशारे पर काम करता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक सिर्फ बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है. तेजस्वी यादव ही है जो बिहार को नई दिशा और दशा दे सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 17 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने जो काम किया वह तो ट्रेलर था, युवाओं को रोजगार महिलाओं को सम्मान हर धर्म हर जाति को साथ लेकर चलना ही राजद की विचारधारा है. जिससे राजद ने कभी समझौता नहीं किया है. बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजद के वरिष्ठ नेता चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद ने हमेशा हर धर्म को सम्मान दिया है. हमारे आदरणीय लालू यादव जब मुख्यमंत्री बने तब वे गरीब, दलित, वंचितो की आवाज बने. बाबा साहेब अंबेडकर के विचारधारा को लेकर हमेशा चलने का काम किया है. उन्होंने नगर भवन में युवाओं को भीड़ को देखते हुए कहा की हजारों की यह भीड़ इस बात का गवाह है कि पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार में भी बदलाव की लहर है. युवाओ ने भी अब मन बना लिया है कि कटिहार में भी बदलाव होगा. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि जो गलती 2020 में हुई वह गलती अब नहीं दोहराई जायेगी. युवाओं को अब कोई बरगला नहीं सकता. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कटिहार के युवा शक्ति पूरी मजबूती से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ मैदान में उतर गयी हैं. जो इस बात का गवाह है कि इस नगर भवन में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लंबे समय से मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार विराजमान है. पर आज तक बिहार से बेरोजगारी की समस्या समाप्त नहीं हुई है. बिहार के युवा आज भी पढ़ लिखकर बेरोजगार होकर घूम रहे हैं. हमारा कटिहार भी कभी उद्योग की नगरी के नाम से जाना जाता था. पर जब से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की कमान संभाली है तब से सभी उद्योग और फैक्ट्री बंद हो चुकी है. लाखों यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के साथ-साथ कटिहार के युवा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार से बेरोजगारी समाप्त करने में भूमिका निभायेंगे. मौके पर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, सुदामा प्रसाद सिंह, जाहिद, भोला पासवान, बेबी कुमारी, समरेंद्र कुणाल, मणिकांत यादव, अख्तर आलम बबलू, अशोक यादव, राजेश यादव, सहदेव यादव, संतोष यादव, चंद्रशेखर मंडल, मिथुन यादव, हसन आरजू, विराट यादव, शफीक, विनय यादव, शिवम राय, चंदन सिंह, चंदन यादव, नकुल मेहता, गणेश यादव बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version