हरीहरपुर उर्स में अकीदतमंदों ने चादर पोसी कर मांगी दुआ

पिंढाल के हरीहरपुर गांव में प्रसिद्ध सुफी, पीर ए तरीकत, हजरत शम्स हेलाल अली का सालाना उर्स मंगलवार के शाम में संपन्न हुआ.

By RAJKISHOR K | July 29, 2025 7:04 PM
feature

बलिया बेलौन. पिंढाल के हरीहरपुर गांव में प्रसिद्ध सुफी, पीर ए तरीकत, हजरत शम्स हेलाल अली का सालाना उर्स मंगलवार के शाम में संपन्न हुआ. उर्स कमेटी के मौलाना मेराज आलम ने कहा की इस मौके सैकड़ों अकीदतमंद मजार शरीफ में हाजिर होकर फैज प्राप्त करते हैं. खानकाह रहमानपुर के सैयद नावेद लतीफी, मौलाना मेराज आलम उर्स के मौके पर कुल शरीफ, फातेहा खानी, चादर पोसी में शरीक होकर अमन-शांति के लिए दुआ की. इस अवसर पर अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया. कमेटी सदस्यों ने बताया की पीर साहब के मानने वाले दूर दराज तक फैले हैं. यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं. उनकी मुराद पूरी होती है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स के मौके पर चादर पोसी, कुल शरीफ, फातेहा खानी का आयोजन हुआ. दोपहर में अकीदतमंदों के बीच लंगर का वितरण किया गया. अकीदतमंदों की सुविधा के लिए कमेटी की ओर से बिजली, पानी, पंडाल की व्यवस्था की गयी थी. उर्स का सफल आयोजन में मौलाना मेराज आलम, नैयर आलम, मलिक अजहर, नाहिद आलम, मुश्फिक आलम, मंजूर आलम, एखलाक आलम आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version