बरारी प्रखंड के उमावि बिसनपुर गुंजरा में बीपीआरओ सह प्रभारी बीइओ माधवेन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा विभाग की नीति का शतप्रतिशत पालन कराने के उदेश्य से विद्यालय में कक्षा वार निरीक्षण कर पठन पाठन की गतिविधि पर विस्तार से बच्चों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शिक्षकों का कर्तव्य के साथ जिम्मेदारी भी है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाय. शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी से काम करना है. तभी बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास होगा. अविभावक बच्चों को विद्यालय जरूर भेजे. ताकि शिक्षित होकर समाज के साथ परिवार को बेहतर वातावरण दे सके. विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें