सड़क जाम रहने के कारण यात्रियों व लोगों को हुई काफी परेशानी कोढ़ा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार में एनएच-31 एवं 81 पर चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. नेतृत्व पूर्व प्रमुख वकील दास ने किया. चक्का जाम के चलते इलाके में यातायात पूरी तरह ठप रहा. आमलोगों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य निर्वाचन आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी मतदाताओं के नाम सूची से जानबूझकर हटा रही है. इसे लोकतंत्र के खिलाफ सुनियोजित साजिश बताया गया और जमकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में जगत नारायण सिंह, नैय्यर खान, अनिल साह, नंदलाल यादव, दीपक दास, ऐनुल, इंद्रदेव, संजय शवल, शिव शंकर भारती, अमरजीत यादव प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस कोढ़ा, मासूम विधानसभा अध्यक्ष कोढ़ा, इरशाद अंसारी, जुगल किशोर यादव, अनुपम आनंद, शंभू मेहता, नूर आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने केंद्र सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ एक सुर में आवाज बुलंद की. कहा लोकतांत्रिक अधिकारों का इस तरह हनन हुआ तो यह देश के संविधान और लोकतंत्र पर सीधा प्रहार होगा, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जायेगा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पुलिस बल को मौके पर तैनात किया था.
संबंधित खबर
और खबरें