– जड़ी बूटी दिवस पर औषधिय पौधों के बारे में दी गयी जानकारी कटिहार पतंजलि परिवार की ओर से सोमवार को जड़ी बूटी दिवस मनाया गया.आज के ध्वनंतरी आयुर्वेद मनिषी आचार्य बालकृष्ण महाराज के जन्म दिवस पर पूरे विश्व में जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी क्रम में पतंजलि परिवार द्वारा शहीद चौक पर भी जड़ी बूटी दिवस हषोल्लास के साथ औषधिय पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. जिला प्रभरी भारत स्वाभिमान न्यास कटिहार के योगाचार्य दयाशंकर राय ने बताया कि नीम, तुलसी, एलोवेरा, गीलोयी, पूनवा, पान, कड़ी पत्ता, आवंला, कालमेघ, अशोक, दूधी, दमबेल, मखा तुलसी, नागदोन, भूमि आवंला, सदाबहार, आजवाइन समेत कई पौधे की विशेषता को लेकर जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि ऐसा कहा जाता है कि आचार्य ने विश्व में 6600 पौधों के बारे में सचित्र वर्णन कर वल्ड हर्बल इनसाइक्लोपिडिया बनाकर एक इतिहास रच दिया था. जिसकी सहायता से पूरा विश्व औषधिय पौधों के बारे में जानकार लाभान्वित होकर बसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना के साथ भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव कुमार, वैध सिंहेश्वर साह, वैध गुरूदेव मिश्र, पंकज शर्मा, धमेन्द्र कुमार, प्रकाश कुमार यादव, बमबम कुमार, संजय गुप्ता, मनोज साह, सफीउल्लाह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें