प्राणपुर. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य तल्लू बास्की ने प्रखंड के केहुनियां पंचायत अवस्थित नया प्राथमिक विद्यालय दीघा पार का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने आयोग के सदस्य को बताया कि वर्ष 2007 से विद्यालय संचालित है. लेकिन अबतक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो पाया है. विद्यालय भवन नहीं रहने के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है. जिससे गर्मी व बरसात के दिनों में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आयोग के सदस्य ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह से विद्यालय से संबंधित पूछताछ की. आयोग के सदस्य ने कहा कि आगामी दिसंबर माह से विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाने को लेकर ग्रामीणों ने आयोग सदस्य तल्लू बास्की को माला पहनाकर स्वागत किया. साहजा पंचायत के भूमिहीन परिवार गूरु मरांडी, शेरु मरांडी, परथी सोरेन को बसोवास जमीन दिलाने का आश्वासन दिया गया. मौके पर अनुसूचित जन जाति के भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार मरांडी उर्फ रवि, बीडीओ मनीषा कुमारी, सीओ शिखा कुमारी, पीओ दिलीप कुमार, जेई अरविंद कुमार, पीटीए वरुण कुमार, योगेंद्र प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें