केंद्र व राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने का दिया निर्देश

केंद्र व राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने का दिया निर्देश

By RAJKISHOR K | July 20, 2025 7:20 PM

– भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक, दिया गया जीत का मंत्र कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम को लेकर बैठक व विधानसभा कार्यशाला सभी विधानसभा में किए जाने को लेकर आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में सभी सातों मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का अभिनंदन व स्वागत किया गया. जिला प्रभारी प्रफुल्लुंजय वर्मा, जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि विधानसभा कार्यशाला को लेकर सभी विधानसभा में स्थान चिन्हित करने को लेकर बैठक किया जा रहा है. कार्यशाला में प्रदेश व जिला के नेता सहित कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र एवं केंद्रीय एवं राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे. बैठक में जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, सीमा झा, रवि शाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह, सहित सभी मोर्चा अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article