केंद्र व बिहार सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का निर्देश

केंद्र व बिहार सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का निर्देश

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:47 PM
an image

– दो सत्रों में हुई भाजपा कार्यालय में बैठक कटिहार भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में पार्टी की दो सत्रों में बैठक हुई. बैठक के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. प्रथम सत्र में जनसंघ काल से भाजपा तक के सभी पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों की बैठक मुख्य अतिथि विधान परिषद के उपनेता राजेन्द्र गुप्ता के साथ की गयी. जिलाध्यक्ष मनोज राय ने मुख्य अतिथि राजेंद्र गुप्ता काे अंग वस्त्र व पुष्प देकर अभिनंदन को स्वागत किया. मंचासीन सभी अतिथि ने अपने अनुभव और पार्टी के मजबूती के लिए विचार विमर्श किया. दूसरे सत्र में भाजपा के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वरिष्ठ कार्यकताओं ने विधान परिषद के उपनेता राजेंद्र गुप्ता, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, विभास चंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार साहा राय मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि राजेंद्र गुप्ता ने पूर्व के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज हो बूथ स्तर पर कार्यकर्ता अपनी संगठनात्मक व केंद्र व बिहार सरकार की योजनाओं को लेकर जनता तक जाकर बताने का काम करें ऐसी कई महत्वपूर्ण विश्व पर गंभीरता पूर्वक अपनी बातों को रखा. पार्टी के नेताओं से संवाद किया. बैठक में विनोद उरांव, तल्लू सोरेन, अजीत मुंडा, योगेन्द्र चौड़े, मीना बास्की, छोटेलाल किस्कू सहित पार्टी के सभी जिला के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version