कदवा कदवा प्रखंड निवासी जदयू जिला महासचिव अंजार आलम को बिहार प्रदेश जदयू ने बायसी विधानसभा संगठन प्रभारी मनोनीत किया है. कदवा सहित कटिहार जिला के जदयू नेता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. जदयू नेता मनजुर आलम कहा कि अंजार आलम को बायसी विधानसभा संगठन प्रभारी मनोनीत होने पर संगठन को मजबूती प्रदान होगी. उनके कार्य को देखते हुए बिहार प्रदेश जदयू ने उन्हें बायसी विधानसभा संगठन प्रभारी मनोनित किया है. बधाई देने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, कदवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय दास, जिला परिषद आशा सुमन, मांगन मंडल, ओम प्रकाश भगत, रितुराज मिश्र, चंदन भगत, पूर्व मुखिया सुमन सिंह, ज्ञानरंजन मेहता, शकील आलम, साकिर आलम, मुर्शीद आलम, आदील आलम आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें