
कोढ़ा. कोढ़ा अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर विशेष पहल की गयी है. इस कड़ी में सोमवार को जीविका दीदियों के द्वारा सफाई कार्य की शुरुआत की गयी. कार्यालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम माना जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत के मौके पर कई प्रशासनिक व जीविका संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, बीपीएम, एचएनएस शंभू, सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार, दर्पण सीएलएफ की अध्यक्ष, बिरेन्द्र कुमार एवं सुभाष कुमार ने मौके पर पहुंचकर अभियान का जायजा लिया और जीविका दीदियों का उत्साहवर्धन किया. अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह सतत प्रयासों से ही संभव है. जीविका दीदियों द्वारा की जा रही यह पहल निश्चित रूप से अन्य पंचायतों और विभागों के लिए एक प्रेरणा बनेगी. साथ ही कार्यालय में आने वाले आम लोगों को भी स्वच्छ वातावरण मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है