हसनगंज के कमलाधार पर 4.72 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, निविदा पूर्ण, पूर्व डिप्टी सीएम

हसनगंज के कमलाधार पर 4.72 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, निविदा पूर्ण, पूर्व डिप्टी सीएम

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 8:01 PM
feature

कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा की मुख्यमंत्री सेतु योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल कटिहार में हसनगंज प्रखंड अंतर्गत बलुआ पंचायत के कमलाधार पर लखनपुर से बलुआ संथाली टोला आवागमन के लिए पुल निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. पुल निर्माण के लिए संवेदक का चयन कर लिया गया है. इस पुल का निर्माण लगभग 04 करोड़ 72 लाख 31 हजार रुपए की लागत से कराया जायेगा. लंबे अर्से से पुल निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी. इस पुल के निर्माण होने पर लखनपुर- महमदिया- रटनी- जलकर आदि गांव के किसानों को आवागमन एवं खेती- बाड़ी में काफी सहूलियत होगी. ज्ञातव्य है कि बलुआ संथाली विद्यालय से कमलाधार तक पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल के निर्माण होने से बलुआ, बैरगाछी, द्वाशय, पिपरा आदि गांव के ग्रामीण लखनपुर पथ पर आवागमन कर सकेंगे. इसकी निविदा होने पर ग्रामीणों में काफी हर्ष है। इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version