अंतिम सोमवारी को ले कांवरिया सेवा शिविर तैयार

अंतिम सोमवारी को ले कांवरिया सेवा शिविर तैयार

By RAJKISHOR K | August 3, 2025 7:44 PM
an image

बरारी प्रखंड के काढागोला घाट पर गंगा के उफान के बीच झमाझम बारिस में सावन की आखिरी सोमवारी में कांवरिया भोलेनाथ के श्रद्धालु की सेवा के लिए फुलवरिया गंगा दार्जलिंग सड़क से काढागोला घाट गंगा दार्जलिंग सड़क तक जगह- जगह कांवरिया की सेवा में शिविर का आयोजन किया गया है. रविवार की सारी रात्री बोलबम के श्रद्धालु गंगा का जल लेने पहुंचे. सीढ़ी घाट पर श्रद्धालु स्नान कर जल लेकर हर हर महादेव के जयघोष करते हुए महादेव को जल चढ़ाने पवई, हरदा, पूर्णिया, गेड़ाबाड़ी, फलका, समेली, डुमर, सोनाखाल शिवमंदिर भवानीपुर सहित स्थानों के पैदल निकल पड़े. गाड़ियों का काफिला लगातार रातभर कांवरिया को लेकर काढागोला घाट पहुंचते रहे. दर्जनों स्थानों पर कांवरिया सेवा शिविर रातभर सेवा में जुटे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version