बरारी प्रखंड के काढागोला घाट पर गंगा के उफान के बीच झमाझम बारिस में सावन की आखिरी सोमवारी में कांवरिया भोलेनाथ के श्रद्धालु की सेवा के लिए फुलवरिया गंगा दार्जलिंग सड़क से काढागोला घाट गंगा दार्जलिंग सड़क तक जगह- जगह कांवरिया की सेवा में शिविर का आयोजन किया गया है. रविवार की सारी रात्री बोलबम के श्रद्धालु गंगा का जल लेने पहुंचे. सीढ़ी घाट पर श्रद्धालु स्नान कर जल लेकर हर हर महादेव के जयघोष करते हुए महादेव को जल चढ़ाने पवई, हरदा, पूर्णिया, गेड़ाबाड़ी, फलका, समेली, डुमर, सोनाखाल शिवमंदिर भवानीपुर सहित स्थानों के पैदल निकल पड़े. गाड़ियों का काफिला लगातार रातभर कांवरिया को लेकर काढागोला घाट पहुंचते रहे. दर्जनों स्थानों पर कांवरिया सेवा शिविर रातभर सेवा में जुटे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें