कांवरिया मेला में मनिहारी गंगा घाट आने वाले कांवरियों को मिलेगी हर संभव सुविधा

अनुमंडल प्रशासन की ओर से गंगा घाट मनिहारी श्रावणी पूर्णिमा मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी.

By RAJKISHOR K | July 29, 2025 7:10 PM
feature

मनिहारी. अनुमंडल प्रशासन की ओर से गंगा घाट मनिहारी श्रावणी पूर्णिमा मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक की गयी. सावन पूर्णिमा के अंतिम सप्ताह में पांच लाख से अधिक कांवरिया गंगा जल भरने गंगा घाट आते है. इस वर्ष भी आने की उम्मीद है. कांवरियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीएम त्रिलोकी नाथ सिंह ने की. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के मौके पर एसडीआरएफ की टीम घाट पर रहेगी. गोताखोर की व्यवस्था रहेगी. नगर पंचायत से साफ-सफाई होगी. दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसडीपीओ विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस गश्ती रहेगी. बाइक से भी गश्ती होगी. एसडीएम व एसडीपीओ ने जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी से सहयोग की अपील की. मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, बीडीओ सनत कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार, सीओ निहारिका, जिला पार्षद सुमति देवी, फुलमनि हेम्मब्रम, जीआरपी थानाध्यक्ष जीत नारायण मांझी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, सदस्य राजेश पोद्दार, डीएस डाॅ बीएन सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबु कुमारी, फारूक, जेई अभिजीत कुमार, नीमा मुखिया रामजी यादव, नवाबगंज मुखिया कामता प्रसाद सिंह, धुरियाही राजकुमार मंडल, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, दक्षिणी कांटाकोश मुखिया शरीफूल उर्फ धोनी, केवाला पूर्व मुखिया मनोज मंडल, प्रदीप सिंह, बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष अशोक यादव, प्रमोद यादव, गणेश गुप्ता, दिलबर पासवान, उदय गुप्ता, लोजपा नेता विनोद सिंह, संस्था नई किरण सचिव मनोज कुमार गुप्ता, साजिद, आलमगीर, पंसस मुन्ना रजक, सुभाष मंडल, मुस्लिम, मंजय साह, मनोज त्रृषि आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version