535 मतों से जीत सागरथ पंचायत के पंसस बने कपिल सिंह

535 मतों से जीत सागरथ पंचायत के पंसस बने कपिल सिंह

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:16 PM
an image

कदवा प्रखंड के सागरथ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद पर कपिल सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्हें 1465 मत प्राप्त हुआ, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निलेश कुमार को 930 मत प्राप्त हुए. कपिल सिंह ने 535 मतों से जीत हासिल किया. पंचायत समिति सदस्य बनने पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. कदवा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए रामलाल केवट को 199 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 175 मत प्राप्त हुए. शेखपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए राजेश शर्मा को 248 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी करण शर्मा को 170 मत मिले. कदवा के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य रामलाल केवट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोविंद केवट को 24 मतों से पराजित किया तो वही शेखपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य राजेश शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 78 वोटो से पराजित कर जीत हासिल की. मतगणना के उपरांत सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधि को निर्वाचन पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी मुर्शीद अंसारी द्वारा प्रदान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version