बीस वर्ष बाद कटिहार अभाविप को मिला बड़ा दायित्व

बीस वर्ष बाद कटिहार अभाविप को मिला बड़ा दायित्व

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 7:10 PM
feature

– 66वें प्रांत अधिवेशन में पूर्णिया में की गयी घोषणा- विनय सिंह प्रांत सह मंत्री, विनय पांडेय बने अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष कटिहार बीस वर्ष बाद कटिहार अभाविप को बड़ा दायित्व दिया गया है. इस दायित्वाें की घोषणा तीन दिनों तक चली अभाविप उत्तर बिहार के पूर्णिया कला भवन में आयोजित 66वें प्रांत अधिवेशन में की गयी. मालूम हो कि पूर्णिया कला भवन में तीन दिवसीय 29 से 31 दिसंबर तक 66वां प्रांत अधिवेशन का आयोजन किया गया था. जहां अंतिम दिन 31 दिसंबर की देर शाम प्रदेश मंत्री डॉ अंजनी श्रीवास्तव द्वारा यह घोषणा की गयी. अभाविप के प्रदेश एसडब्लयूसी मेम्बर विनय कुमार सिंह को प्रांत सह मंत्री, विनय कुमार पांडेय को प्रांत उपाध्यक्ष का नया दायित्व दिया गया. दोनों के नामों की घोषणा के बाद अधिवेशन तालियाें की गड़गड़ाहट से गूंजामयन हो गया. कटिहार से गये सैकड़ों अभाविप के सदस्यों में एक नयी ऊर्जा का संचारण हो गया. प्रांत सह मंत्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि अब से करीब बीस वर्ष पूर्व इतना बड़ा दायित्व कटिहार अभाविप को दिया गया था. अधिवेशन में दिये गये दायित्वों का उनके द्वारा निर्वाहन किया जायेगा. इस दौरान कटिहार पश्चिम के कई अन्य कार्कोयकर्ताओं नवदायित्व दिया गया. जिसमें ऋषि राज सोनी को प्रांत एसएफडी संयोजक, विक्रांत सिंह को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जय कुमार को प्रांत मीडिया सह संयोजक, सत्यम कुमार को प्रांत कार्यकारिणी, रोहन पासवान को प्रांत कार्यकारिणी, कमल ठाकुर को प्रांत कार्यकारिणी, आशीष झा को राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक, वृहस्पति कुमारी को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य को नवदायित्व दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version