Katihar Crime: कटिहार के बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव वार्ड एक निवासी सुशील कुमार मंडल की पत्नी सरिता देवी की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को एसपी वैभव शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. परिजनों ने पंचायत समिति सदस्य सहित आधा दर्जन पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव निवासी सुशील मंडल का विवाह पंचायत के ही डहरा गांव में हुआ था. बच्चों के भरण-पोषण के लिए सुशील मंडल बेंगलुरु मजदूरी करने चला गया. पुत्री पूनम व सरिता देवी रविवार को रामनवमी की पूजा के बाद रात में खाना खाकर सो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें