कटिहार ने अररिया को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराया

कटिहार ने अररिया को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हराया

By ATUL KUMAR | May 10, 2025 7:33 PM
feature

वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंगिका मेंस अंडर-16 वनडे ट्रॉफी में शनिवार को खेले गये मुकाबले में कटिहार ने अररिया टीम को रोमांचक मुकाबले में छह रनों से पराजित कर दिया. सुबह में अररिया टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. कटिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में दस विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. बल्लेबाजी में पीयूष कुमार ने 59, नवीदुल्लाह ने 15 व सूरज कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में अररिया की ओर से याक्स्येंद्र ने तीन व अंकित ने दो विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. अररिया की ओर से बल्लेबाजी में पार्थ ने 45 व अरमान ने 30 रनों का योगदान दिया. कटिहार की ओर से गेंदबाजी में अभिनव ने दो, इरफान ने एक व आदित्य गुप्ता ने दो विकेट चटकाये. मैच में अंपायर बीसीए पैनल के मनोहर कुमार व अमित रंजन थे. स्कोरिंग बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. रविवार को कटिहार व पूर्णिया टीम के बीच मैच खेला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version