वरीय संवाददाता, भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित अंगिका जोन अंतर्गत मेंस अंडर-16 वनडे ट्रॉफी में गुरुवार को कटिहार ने किशनगंज टीम को 100 रनों से पराजित कर दिया. किशनगंज टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कटिहार की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 284 रनों का स्काेर खड़ा किया. बल्लेबाजी में नावेदउलहक ने 60, अभिनव ने 52 व सौरभ ने 32 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में किशनगंज की ओर से प्रिंस कुमार ने तीन व इब्राहिम ने दो विकेट चटकाये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में सॉरी ने 52 व श्लोक ने 56 रनों का योगदान दिया. कटिहार की ओर से गेंदबाजी में अभिनव, जितेश कुमार व आदर्श राज ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये. मैच में अंपायर मनोहर कुमार व अमित रंजन थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. शुक्रवार को किशनगंज व अररिया टीम के बीच खेला जायेगा. मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, संयोजक सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें