– स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने कटिहार की मेयर दिल्ली रवाना, निगम के पार्षदों व कर्मचारियों में उत्साह कटिहार स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह के लिए कटिहार की मेयर उषा देवी अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हुई. उपमेयर मंजूर खान ने बताया कि सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी द्वारा पत्र भेजा गया था. जिसमें नगर निगम कटिहार, छपरा और मधुनी, नगर परिषद वारसलीगंज, नवादा, झंझारपुर व जाले, नगर पंचायत कमतौल, सिंहवाड़ा एवं भरवाड़ा को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 जुलाई को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वच्छ सवेक्षण अवार्ड समारोह में भाग लेने के लिए आदेशित किया गया है. इसी सिलसिले में मेयर उषा देवी अग्रवाल दिल्ली के लिए रवाना हुई है. कटिहार को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में नाम आने के बाद से निगम कर्मचारियों व पार्षदों में खुशी व्याप्त है. उन्होंने बताया कि कटिहर को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड समारोह में नाम आना बड़ी गौरव की बात है. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कटिहार जिले को कितना रैंक आया है. इसकी जानकारी 17 जुलाई अवार्ड समारोह के बाद जानकारी हो पायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें