Bihar News: कटिहार जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड दस में बुधवार की देर रात को एक युवक की हत्या उसके चचेरे भाई ने ही कर दी. कोचिंग की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में चचेरे भाई गुड्डु यादव ने मुकेश कुमार यादव ( 35 ) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली लगते ही परिजनों ने मुकेश को घटना स्थल से उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया.
जमीन को लेकर विवाद छिड़ा
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र मंडल तथा थानाध्यक्ष पंकज आनंद दल-बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक के भाई विकास कुमार ने एसडीपीओ को बताया कि वह अपने घर पर कोचिंग चलाता है. बुधवार दिन में कोचिंग सेंटर में बांस-खंभे का काम हो रहा था. इसी बीच उसके चचेरे भाई गुड्ड यादव ने खंभा लगाने के दौरान विवाद खड़ा कर दिया. वह अपनी जमीन मे कोचिंग सेंटर होने का दावा करने लगा.
ALSO READ: भारत-पाक युद्ध की कहानी: पटना में काले कागज से ढकी गयी थी घरों की खिड़कियां, गुरुद्वारे पर लगाए गए थे सायरन
खाना खाकर घर से बाहर निकला तो मार दी गोली
मृतक के भाई ने बताया कि दिन में मृतक मुकेश टोटो चलाने चला गया था. वह टोटो लेकर शाम के समय घर लौटा तो उसे जमीन के विवाद की जानकारी मिली. मुकेश रात में खाना खाकर अपने घर से बाहर निकला था. इसी दौरान चचेरे भाई गुड्ड यादव ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसे गोली मार दी.
एसडीपीओ बोले
इस मामले को लेकर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के आरोपित के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.