सेमीफाइनल में कटिहार, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया ने जगह बनायी

सेमीफाइनल में कटिहार, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया ने जगह बनायी

By RAJKISHOR K | July 20, 2025 8:01 PM
an image

सेमीफाइनल में कटिहार, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया ने जगह बनायी कटिहार बिहार बैडमिंटन संघ व जिला बैडमिंटन संघ कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में शहर के महेश्वरी एकेडमी इंडोर हॉल में खेले जा रहे बिहार राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के चौथे दिन सभी वर्गों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हो गये. पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने टूर्नामेंट का सबसे बाद उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीयता कार्तिक को 21–15, 21–14 से, तुषार कुमार सेतु वैशाली ने यशवर्धन मुजफ्फरपुर को 21–19,21–17, पटना के सक्षम वत्स ने पटना के गोपाल कुमार को 7–21,21–7,22–20, पूर्णिया के समीर राज ने औरंगाबाद के रूपेश राज को 16–21,22–2०, 21–8 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. महिला एकल में बक्सर की आकांशा पाण्डेय ने महिलाओं में शीर्ष वरीयता पटना की श्रीजा को 21-12,14-21,21-11, कटिहार की सौम्या भारती ने भोजपुर को कुमारी भावना को 13-21,21-8,21-14, कटिहार की ही वैभवी सिंह ने भोजपुर की कुमारी वर्षा को 21-14,21-19,पटना की सुधा भारती ने कैमूर की फिजा हसन को 21-15,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया. पुरुषों के युगल क्वार्टरफाइनल में पटना के आर्यन प्रताप एवं तबरेज की जोड़ी ने मुंगेर, जहानाबाद की जोड़ी कुणाल आनंद और प्रियांशु सिंहा को 21-12,21-13, मुंगेर के पराग सिंह और पटना के रणवीर सिंह की जोड़ी ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव और यश कुमार को 21-13,21-16 वैशाली के तुषार सेतु और समस्तीपुर के आकाश ठाकुर की जोड़ी ने वैशाली के सत्यम प्रकाश और समस्तीपुर के अम्बरीष कुमार की जोड़ी को 18-21,21-18,21-16, मुजफ्फरपुर के अमृत राज और नवादा के राज आर्यन की जोड़ी ने पूर्णिया के प्रखर श्रेष्ठ और समीर राज की जोड़ी को 21-18,21-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वही मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में कैमूर की फिजा हसन और दरभंगा के कामेंद्र कुशवाहा की जोड़ी ने पूर्णिया के अभिराज और पटना की सुधा भारती की जोड़ी को 21-15,21-10, पटना के तबरेज और सिमरन की जोड़ी ने समस्तीपुर के आकाश ठाकुर और पटना की आकांशा कुमारी की जोड़ी को 21-10,21-11, वैशाली के तुषार सेतु और पटना के सारा कौसर की जोड़ी ने कटिहार के सौम्या भारती और पूर्णिया के शनिफ राजा की जोड़ी को 21-10-21-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आज ही शाम 7:30 बजे से सभी वर्गों के सेमीफाइनल खेले जाने शुरू होंगे. जबकि फाइनल कल दिन के 11 बजे से प्रारंभ होगा और पुरस्कार वितरण दिन के 1.30 बजे आयोजित होगा. इसकी जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने बताया कि पांच दिन चले इस टूर्नामेंट का कल पांचवां और आखिरी दिन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version